IPL 2023 CSK : ये पांच युवा सुपरस्टार, भविष्य के सितारे बन चमकेंगे इस बार Ipl में? Bharat के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान।

IPL 2023 start date

पांच युवा बल्लेबाज जो करेंगे आईपीएल पर राज, जी हाँ, ये हम अपनी तरफ से नहीं बता रहे हैं, कि वो पांच युवा सुपरस्टार बल्लेबाज कौन हैं, जो आइपीएल पर राज़ करने वाले हैं। बल्कि ये बल्लेबाज चुने हैं, दादा यानी कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने।तो जैसा कि आप सब जानते हैं कि आईपीएल का आगाज 31 मार्च 2023 से होना है। और 28 मई तक आईपीएल मैच खेले जाएंगे। इसी दौरान सौरव गांगुली का दरअसल एक बयान आया है। जीसमें उन्होंने पांच सुपरस्टार ऐसे बताये हैं। जो युवा सुपर स्टार हैं जो कि आने वाले समय में आइपीएल पर राज़ करेंगे। अपने नाम का डंका बजाएंगे तो कौन ये पांचों सुपर स्टार एक एक करके आपको इनके नाम बताते हैं। तो जैसा की आप जानते हैं कि इस साल आईपीएल ने अपने पंद्रह साल पूरे कर लिए हैं।

IPL 2023, csk, t20
Image credit - Times of India

Ipl 2023: Star sports चैनल के शो में गांगुली का बड़ा बयान

और इस अवसर पर टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स मैं ये खास शो ब्रॉडकास्ट किया गया। जिसमें आइपीएल की पिछले पंद्रह सालों की यादों को ताजा किया गया। इस शो में हरभजन सिंह सौरभ गांगुली सहवाग सहित कई पूर्व खिलाड़ी शामिल हुए। इस शो में भारत के पूर्व कप्तान ने आईपीएल के पांच भविष्य के सितारों को चुना। जो आइपीएल को आगे लेकर जाएंगे। शो में कहा की इस लीग में जो अगला बड़ा सुपरस्टार खिलाड़ी मुझे दिखाई देता है, वो सूर्यकुमार यादव है। भले ही उन्हें अब युवा खिलाड़ियों में नहीं गिना जा सकता लेकिन वो कुछ आइपीएल में अपना जमकर जलवा बिखेरने वाले हैं। 

T20: फार्मेट का बड़ा प्लेयर्स?
IPL 2023 CSK : ये पांच युवा सुपरस्टार,
Credit image - Hindustan Times
वहीं युवा खिलाड़ियों में देखा जाए तो उसमें पृथ्वी शॉ मेरे लिए पहले नंबर पर होंगे। जिनके पास T20 फॉर्मेट में खेलने की काफी प्रतिभा मौजूद है। इसके बाद नंबर 2 पर मेरे लिए ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने पहले ही खुद को साबित किया हुआ है। गांगुली ने आगे अपनी लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ का नाम लिया। वहीं इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी अपनी इस लिस्ट में शामिल किया है। यानि कि, चौथे खिलाड़ी उनके लिस्ट में उमरान मलिक हैं। जिसमें उनके मुताबिक अगर वो फिट रहते हैं तो काफी खतरनाक गेंदबाज के तौर पर आने वाले समय में दिखाई देंगे। वो आईपीएल सहित दुनिया भर में अपना नाम कमा सकते हैं

Ipl 2023 : मुंबई इंडियन्स,राजस्थान रॉयल्स,आरसीबी के सुपरस्टार प्लेयर्स,

वहीं सौरव गांगुली को भारत के पूर्व क्रिक्रेटर हरभजन सिंह ने शुभमन गिल का भी नाम सुनाया, जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जिसके बाद गांगुली ने कहा कि बिलकुल मैं उनका नाम भूल रहा था। मेरी इस लिस्ट में वो पांचवें खिलाड़ी के तौर पर मैं शुभमन गिल को शामिल करना चाहूंगा। ये सभी खिलाड़ी आने वाले समय में आइपीएल के बड़े सुपरस्टार होंगे। हालांकि सौरभ गांगुली ने अपनी इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं किया है, जिसमें मुंबई इंडियन्स के इशान किशन, राजस्थान रॉयल्स के देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, मुंबई इंडियन्स के तिलक वर्मा, आरसीबी के मोहम्मद सिराज ये तमाम लोग शामिल हैं। जो कुछ आइपीएल से बहुत शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। 

 आईपीएल 2023 : NO-1 सूर्यकुमार यादव

लेकिन अगर टॉप 5 की बात की जाए सौरव गांगुली की तरफ से तो वो सूर्यकुमार यादव है, नंबर 1 पर उसके बाद हैं, पृथ्वी शॉ इसके बाद है ऋषभ पंत फिर रितुराज गायकवाड़ और फिर सुभमन गिल हैं। ये पांच खिलाड़ी हैं, जो गांगुली मान रहे हैं कि आने वाले समय में आइपीएल पर राज़ करेंगे। इसमें जो कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो आईपीएल में अपने आपको साबित कर चूके हैं। जैसे सूर्य कुमार यादव हो गए, ऋषभ पंत हो गए या और शुभमन गिल या फिर ऋतुराज गायकवाड़ का भी नाम लेते हैं। तो ये भी अपने आप को साबित कर चूके हैं। लेकिन उमरान मलिक इस रेस में बहुत इंट्रेस्टिंग नाम है जो आने वाले वक्त में बहुत ज्यादा कहर बरपा सकते हैं, आईपीएल में। और अपने नाम का डंका बजा सकते हैं। 

 

इस बारे में आपकी क्या राय है? कॉमेंट करके बताइए?  



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने