आज का दिन भारतीय टीम के लिए बहुत ही खराब रहा। भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरे भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभन गिल कुछ खास नहीं कर पाए। जहां पर मिचेल स्टार्क के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को दो-दो जीवनदान मिले लेकिन उसका कोई भी फायदा नहीं उठा पाए। मिचेल स्टार्क की पहली गेंद ने रोहित के बल्ले का किनारा लिया था, ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपील भी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया कप्तान के स्टीव स्मिथ रिव्यु के लिए नहीं गए। लेकिन जब टीवी स्क्रीन पर रिप्ले में देखा गया तो बल्ले का किनारा लगा था।
Credit image - YouTube Rishabh Raj |
Ind vs AUS 3Rd Test : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया।
भारत ने छठे ओवर में 27 रन के स्कोर पर कप्तान के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। रोहित शर्मा मैथ्यू कुहेन मैन की बॉल पर बड़े शॉट के लिए आगे बढ़े, और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टांप हो गए। रोहित 23 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी तरह रोहित के साथ है सुमन गिल भी दूसरे विकेट के रूप में मैथ्यू कोहेन मैन की बाल पर 18 गेंदों में 21 रन बनाकर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच हो गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए आए चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर पाए। पारी के नौवें ओवर में नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को भी क्लीन बोल्ड कर दिया , 3 मिनट के बाद भारत का स्कोर 40 रन था।
Ind vs Aus 3rd test 2023 : 45 के स्कोर पर ही गिरे 5 विकेट।
शुरुआती 1 घंटे में गिरे 5 विकेट।
भारत में मैच के शुरुआती 1 घंटे में ही अपने 5 विकेट 45 रन के स्कोर पर गंवा दिए। उनका आंकड़ा कुछ इस प्रकार है, रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0)। ऑस्ट्रेलिया स्पिनर्स का जादू लगातार चला। और उनके सामने एक के बाद एक विकेट गिरता चला गया। इसके बाद भारत का 22 ओवर में 71 रन के स्कोर पर कोहली का विकेट गिरा। कोहली ने 52 गेंद खेली और 22 रन अपनी टीम के लिए जोड़ें, जिसमें 2 चौके भी शामिल थे।इस्के बाद वह भी टॉड मरफी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए ।
Credit image - Zee news |
Live score : लंच तक आधे से ज्यादा टीम पहुंची।
पवेलियन। भारत को 25 वें ओवर में 82 रन पर सातवां झटका श्रीकर भारत के रूप में देखने को मिला। उन्होंने टीम के लिए 30 गेंदों में 17 रन जोड़े, जिसमें एक चौका और एक छक्का भी शामिल था। इसके बाद वह भी नाथन लियोन की बाल पर एलपीडब्ल्यू होकर पवेलियन चलते बने। पूरी टीम एक के बाद एक ऐसे पवेलियन जा रही थी जैसे एक दूसरे को कह रही हो भाई तू चल मैं आ रहा हूं। लंच तक आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
Ind vs AUS Live Score : 109 रन पर सिमटी पूरी इंडिया टीम।
इंडिया को लंच के बाद 88 रन पर आठवां झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा, उन्हें कोहेन मैंन ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा दिया। रविचंद्रन अश्विन मात्र 3 रन ही बना पाए। इसके बाद भारत को नौवां झटका 108 रन पर उमेश यादव के रूप में लगा जो 13 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली आउट हो गए। यह विकेट भी कुहेन मैन के नाम ही रहा। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने जलवा बिखेरा और इंडियन पूरी की पूरी टीम को धराशाई कर दिया। 10वें विकेट के लिए मोहम्मद सिराज जीरो पर रन आउट हो गए।
109 रन पर पूरी इंडियन टीम ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया स्पिनर्स के आगे भारतीय टीम की एक नहीं चली।
दोस्तों भारतीय टीम के स्कोर कार्ड को देखकर आप क्या कहना चाहेंगे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।