मात्र 10 रनों पर ही हो गई ऑल आउट पूरी टीम
क्रिकेट की दुनिया में आए दिन रिकॉर्ड बनते रहते कोई सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाता है, तो कोई सबसे कम रनों पर आउट हो जाने का, और ऐसा ही कुछ एक मुकाबले में देखने को मिला। जहाँ पर एक टीम सिर्फ 10 रनों पर आल आउट हो गई, और दूसरी टीम ने दो बॉल में ही मुकाबला जीत लिया। तो चलिए आपको बताते हैं कि इन दो टीमों के बीच में ये जबरदस्त मुकाबला हुआ और किस के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
आइल ऑफ मैन और स्पेन के बीच खेला गया था ये कम स्कोर रिकॉर्डनुमा मुकाबला।Lowest score in cricket history?
आइल आफ मैन ने स्पेन के खिलाफ़ खेले गए टी ट्वेंटी मुकाबले में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी। आइल ऑफ मैन ने टी20 ट्वेंटी क्रिकेट के इतिहास के सबसे कम स्कोर को अपने नाम कर लिया है।In the match played against Spain, the Isle of Man team was all out for a low score of just 10 runs. स्पेन के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में आइल ऑफ मैन की टीम सिर्फ 10 रन पर ही ऑल आउट हो गई। ये स्कोर टीम ने 8.4 ओवर में अचीव किया।
Phone No जैसा दिखाई दे रहा था स्कोरकार्ड।
स्कोरकार्ड पर नजर डालेंगे तो किसी फ़ोन नंबर से कम नजर नहीं आएगा जैसे 0, 2, 2, 0, 0, 0, 4, 2, 0, 0, 0 कमाल की बात ये रही की सात बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए। आइल ऑफ मैन के लिए जोसेफ टॉप स्कोरर रहे उन्होंने सात गेंदों पर चार रन बनाए। अतीत महमूद ने स्पेन के लिए सर्वाधिक विकेट झटके। उन्होंने चार ओवर में 6 रन देते हुए चार विकेट लिए, जबकि मोहम्मद कामरान ने तीन विकेट और लोन बस ने दो विकेट चटकाए।
Credit image - The Leader |
कई और टीमों के भी नाम दर्ज है lowest score.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पेन ने तो महज दो गेंदों के अंदर ही मुकाबला जीत लिया। जिसमें एक बॉल तो नो बॉल भी थी। आ: अहमद ने दो छक्के लगाकर ग्यारह रनो को हासिल कर लिया। ऐसा नहीं है, की ऐसा रिकॉर्ड पहली बार बना है, इससे पहले भी कई सारी टीम क्रिकेट के मैदान पर शर्मसार हो चुकी हैं। इससे पहले T20 क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के नाम है। सिडनी की टीम ने एडिलेड स्ट्राइकर के खिलाफ़ साल 2022और 2023 के सीज़न में सिर्फ 15 रन ही बनाये थे।
2023 में cricket जगत का सबसे कम स्कोर है।
अगर टी ट्वेंटी क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे कम स्कोर को देखें, तो आइल ऑफ मैन ने मात्र 10 रन ही बनाए है। जो स्पेन के खिलाफ़ साल 2023 में बने सिडनी थंडर मात्र 15 रन बनाकर स्ट्राइकर्स के खिलाफ़ ऑल आउट हो चुकी है। टर्की ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ़ मात्र 21 रन ही बनाए थे। लेसोथो ने यूगांडा के खिलाफ़ महज 26 रन बनाए थे। जबकि टर्की ने 28 रन बनाए खैर, आइल ऑफ मैन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। और इतिहास के पन्नों में इस नाम को शायद ही कोई भूल पाएगा। अब देखना होगा कि क्या कभी ये रिकॉर्ड टूटता है या फिर नहीं?
दोस्तों इस रिकॉर्ड के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में बताइएगा।