NZ vs ENG 2nd Test : मात्र 1 रन से हारा इंग्लैंड, NZ ने पलटी हारी हुई बाजी, NZ vs ENG 2nd test scorecard 2023

1 रन से जीत मुकाबला किया अपने नाम।

एक सौ चालीस साल के इतिहास में मात्र चौथी बार ऐसा हुआ है, न्यूज़ीलैंड की ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है। न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ का अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला गया। जिसे न्यूज़ीलैंड ने बेहद ही रोमांचक तरीके से एक रन से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की टीम जिन्होंने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया। इसके बावजूद भी न्यूज़ीलैंड की टीम इंगलैंड टीम को एक रन से हराने में कामयाब रही। आपको बता दें इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 

NZ vs ENG Test, Cricket, 2nd TEST NZ 2023
Credit image - NDTV sports

NZ vs ENG 2nd test scorecard 2023?

इसके बाद न्यूज़ीलैंड की हालत इतनी खस्ता हुई की टीम 209 रनों पर ढेर हो गई। बावजूद इसके न्यूज़ीलैंड की टीम को फॉलोऑन मिला। और उनको दूसरी बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला। यहाँ तक न्यूज़ीलैंड की हार नजर आ रही थी, और जीत यहाँ से इंग्लैंड की थी। लेकिन न्यूजीलैंड टीम ने हार नहीं मानते हुए दूसरी पारी में 483 रन बनाये, और इंग्लैंड को 258 रन का लक्ष्य दिया। और दो सौ छप्पन रनों पर इंग्लैंड को आल आउट कर 1 रन से इंग्लैंड को शिकस्त देते हुए, मात्र 1 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। एक समय पर इंग्लैंड दो सौ एक रन पांच विकेट के नुकसान पर था। 

NZ ने पलट दी हारी बाजी।

बावजूद इसके आखिरी पचपन रनों पर पांच विकेट गंवाते हुए इंग्लैंड ये टेस्ट मैच हार गई। और NZ ने हारी हुई बाजी को पलट अपने नाम कर लिया है। लेकिन अब इंग्लैंड की इसी हार के साथ न्यूज़ीलैंड ने एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। आपको बता दें की टेस्ट क्रिकेट के एक सौ चालीस साल के इतिहास में ऐसा मात्र चौथी बार हुआ है। जब एक टीम फॉलोऑन के बाद जीती हो। जी हाँ, एक सौ चालीस साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा मात्र चौथी बार हुआ है। ऐसा पहले इंग्लैंड के साथ हुआ जो 1894 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के बाद हराया। फिर इंग्लैंड ने दूसरी बार 1981 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ ये कारनामा करके दिखाया।

Cricket 2023,NZ vs ENG Test 2023,2nd test,
Credit image - News18


इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ़ 2001 ऐतिहासिक कोलकाता टेस्ट में फॉलोऑन के बाद जीत दर्ज की। साल 2001 का ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबला तो आप सभी को याद ही होगा। जहाँ पर टीम इंडिया पहली पारी में 171 रन पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया 445 रन बनाकर इस मुकाबले में भारत को हार देने की कगार पर थी। फिर भारत ने फॉलोऑन लिया, इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने चौदह से ज्यादा घंटों की ऐतिहासिक पारी खेल, ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

और भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया। वैसा ही कुछ इंग्लैंड ने भी किया है इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण वाली पारी खेली पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने जिन्होंने 132 रन बनाकर टीम को विजयी बना दिया। अंत में ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से दो रन बना लेगी। लेकिन जेम्स एंडरसन को नील वैगनर ने आउट करते हुए एक करिश्माई जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने सीरीज ड्रॉ कर ली है और अब इंग्लैंड के बेस बॉल को उन्होंने करारा जवाब दिया है।

दोस्तों न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर इस जीत के बारे में आपकी क्या राय है, कमेंट में हमें जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने