भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इंडियन टीम 2-0 से आगे हैं। इस समय अगर इंडियन टीम की बात की जाए तो वह छुट्टी पर चली गई है और इंडियन टीम के खिलाड़ियों का छुट्टी पर जाना तो बनता भी है। क्योंकि एक लंबा गैप आया है। लेकिन आपको बताएं कि ऑस्ट्रेलिया के एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार नहीं। ऑस्ट्रेलिया टीम के सात खिलाड़ी अपने देश वापस लौट चुके हैं।
Credit image - social news xyz |
IND vs AUS 2nd Test: शर्मनाक हार के बाद क्या ऑस्ट्रेलिया करेगा वापसी?
लेकिन यहां पर तो सब उलट हो चुका है ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने की बजाय, ऑस्ट्रेलिया टीम के 7 प्लेयर वापस हो चुके हैं।अगर हम बात करे ऑस्ट्रेलिया प्लेयर्स की तो मैट ट्रेन शो, एस्टन अगर, कप्तान पैटकमिंस डेविड वॉर्नर को चोट लग गई,जोश हेजलवुड इनको भी चोट लग गई। टॉड मर्फी, और लांस मॉरिस, यानी कि ऑस्ट्रेलिया के अट्ठारह से उन्नीस खिलाड़ी उन्होंने सेलेक्ट किए थे, जिसमें से सात खिलाड़ी वापस चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों को चोट लगी वह तो वापिस जाए कोई बात नहीं, लेकिन बाकी खिलाड़ियों का वापस जाना यह बात हजम नहीं हो रही है।
कप्तान पैटकमिंस भी बहाना बनाकर निकल गए वापस ऑस्ट्रेलिया?
और इनके साथ कप्तान पैट कमिंस भी, बोला गया कुछ पर्सनल रीजन है। यही तो मौका था, कप्तान होने के नाते वह इंडिया में रहते चार छे दिन अच्छी तैयारियां करते, टीम के साथ इंदौर चले जाते , और दिल्ली में प्रैक्टिस करते रहना चाहिए था। जिससे की इंडियन कंडीशन को खुद पर ढाल पाते। लेकिन शायद जो हाल ऑस्ट्रेलिया का पहले दो टेस्ट मैच में हुआ पहला टेस्ट मैच ढाई दिन चला और दूसरा टेस्ट भी ढाई दिन ही चला, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में 2 शून्य से पीछे हो गई।
Credit image - ABP NEWS |
ऑस्ट्रेलिया टीम को सीरीज की हार से कोई दिक्कत नहीं।
कभी आपने सुना है कि इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया में गई हो और वहां से कुछ खिलाड़ी वापस आ गए हों। और कहें कि हमें अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना है। नहीं पर ऐसा तो ऑस्ट्रेलिया टीम ही कर सकती है वह हार रही है, और बुरी तरह से हार रही है।लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को इससे कोई दिक्कत नहीं। उनके मुताबिक़ हम घर जा रहे हैं। इंदौर से दो-तीन दिन पहले आ जाएंगे। उसको भी हारेंगे।आखिरी टेस्ट को भी हारेंगे और 4 शून्य से सीरीज के रिजल्ट को फिनिश करेंगे।
दोस्तों आपकी क्या राय है इसके बारे में, कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।