ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या बन गए अब वन डे के भी कप्तान।
बहुत बड़ी खबर आ रही है,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडियाका जो तीन मैचों की वनडे सीरीज है, उसकी टीम का ऐलान हो गया है।और टीम के ऐलान से चार बड़ी बातें निकल कर सामने आई है।सबसे बड़ी बात हार्दिक पांड्या भारत ऑस्ट्रेलिया का जोपहला वनडे मैच है, उसके कप्तान बनाए गए हैं और साथ ही साथ वाइस कैप्टन बन गए हैं।
|
Credit image - Cricketaddictor Hindi |
प्रॉपर टीम इंडिया के यानी कि राहुल का डीमोशन हुआ है।हार्दिक पांड्या का प्रमोशन हुआ है।जबकि हार्दिक पांड्या जो पहले से ही T20 कप्तानी संभाल
रहे हैं।बीती कई सीरीज में 2020 से कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया को लगातार अपनी कप्तानी में जीता रहे हैं।उसी का उनको अब फायदा हुआ है। और अब वो वनडे के भी वह वाइस कैप्टन बन गए हैं।जो पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला जाना है उसमे रोहित शर्मा फैमिली कमिटमेंट की वजह से नहीं खेल पाएंगे,उनको जरूरी काम है। उसी की वजह से हार्दिक पांड्या सीधा-सीधा पहले मैच में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
क्या होगी India की पूरी टीम?
इसके अलावा बाकी की जो पूरी टीम है। उसके बारे में हम आपको बताते हैं, और उसके बाद इस टीम के जो बड़े-बड़े पॉइंट की जो बड़ी खबर निकल कर सामने
आई है।वह भी आपको बताते हैं तो वनडे टीम कुछ इस प्रकार है,
|
Credit image - Hindustan |
1 रोहित शर्मा कप्तान,
2 विराट कोहली,
3 सूर्यकुमार यादव
4 के एल राहुल
5 ईशान किशन
6 हार्दिक पंड्या वाइस कैप्टन होंगे।
7 रविंद्र जडेजा,
8 कुलदीप यादव,
9 वॉशिंगटन सुंदर,
10 यूज़वेंद्र चहल,
11 मोहम्मद शमी
12 मोहम्मद सिराज,
13 उमरान मलिक यादव,
14 शारदुल ठाकुर,
15 अक्षर पटेल और
16 जयदेव उनादकट।
और इस टीम से कौन सी बड़ी-बड़ी बातें निकल कर सामने आई हैं। बड़ी बात यह निकलकर सामने आई है,
कौन से खिलाड़ी करेगें लंबे समय के बाद वापसी।
रविंद्र जडेजा टेस्ट मैच के बाद अब वनडे में भी वापसी करने वाले हैं। और उनका स्क्वायड वनडे में भी चयन किया गया है।इसके अलावा बहुत सालों के बाद जयदेव उनादकट की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। वो टेस्ट के स्क्वायड का हिस्सा तो हैं ही, अब वह वनडे के स्क्वायड का भी हिस्सा हो गए हैं।इसके अलावा केएल राहुल की भी वनडे स्क्वायड मे वापसी हुई है क्योंकि पिछली वनडे सीरीज वो खेल नहीं पाए थे।छुट्टी पर थे।इस वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई है और जडेजा की भी वापसी हुई है।
|
Credit image - Flipboard |
हालांकि उनकी वापसी तो जरूर हो गई है, लेकिन उनका एक तरीके से डिमोशन हुआ है। उनसे वॉइस कैप्टनशिप छीन ली गई है।उनसे उप कप्तानी और हार्दिक पांड्या को वनडे का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है। अब आपको हम वह भी बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से कब कबवनडे मैच खेलने हैं, 17 मार्च को पहला वनडे होगा और यह होगा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में,
दूसरा मैच होगा 19 मार्च को यानी कि ठीक 2 दिन बाद यह होगा वाई जैक में और तीसरा वनडे होगा 22 मार्च को।और यह वन डे होगा चेन्नई में, पहले मैच में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। उसके बाद बाकी के दो मैच में रोहित शर्मा की वापसी हो
जाएगी और फिर वह अपनी कप्तानी संभाल लेंगे।हार्दिक पांड्या के लिए बहुत बड़ी बात है, उनको टीम इंडिया का वनडे में भी वाइस कैप्टन बना दिया गया है और जब जब रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे, तब तक हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।बहुत बड़ा प्रमोशन हार्दिक पांड्या को मिला है। औरके एल राहुल को जरा समझना पड़ेगा कि उनका डिमोशन हुआ था। उनका फार्म खराब है, उसी के कारण उनका डिमोशन हुआ है।
दोस्तों आपकी क्या राय है कमेंट में हमें जरूर बताएं।